एक बार दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी ने पूछा – ‘क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है ?
बिल गेट्स ने जवाब दिया – हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है ! कौन !
बिल गेट्स ने बताया – एक समय में जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था ! वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे ! सो, मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया अखबार बेचने वाले काले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही !
लड़के ने अखबार देते हुए कहा – यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ ! बात आई-गई हो गई कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे !
उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया, तो मैंने मना कर दिया – मैं ये नहीं ले सकता ! उस लड़के ने कहा -आप इसे ले सकते हैं,मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूँ.. मुझे नुकसान नहीं होगा !
मैंने अखबार ले लिया 19 साल बाद अपने प्रसिद्ध हो जाने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और मैन उसे ढूंढना शुरू किया !
कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया ! मैंने पूछा – क्या तुम मुझे पहचानते हो ?
लड़का – हां, आप मि. बिल गेट्स हैं !
गेट्स – तुम्हे याद है, कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे ?
लड़का – जी हां, बिल्कुल ऐसा दो बार हुआ था !
गेट्स – मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा !
लड़का – सर, लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे !
गेट्स – क्यूं !
लड़का – मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे !
बिल गेट्स की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था !
क्योंकि “किसी की मदद करने के लिए, उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था !! ”
Please read this post on Android phone – GuruBox Blog App
वाह!!
उस अखबार वाले लडके का आतमविश्वास सराहनीय है।👏👏
LikeLiked by 1 person
thanks jee..yeh kaam koi bade dil wala hi kar sakta hai…
LikeLike