Source : bbchindi.com
सवाल उठ रहे हैं कि अगर ट्रंप पहले राष्ट्रपति बने होते और इस तरह की नीति पहले लागू होती तो इन लोगों का क्या होता.
अमरीका को ‘महान’ बनाने वाले लोगों में कई ऐसे हैं जो मूल रूप से अमरीकी नहीं थे और बाहर से आकर यहां बसे थे. ऐसे ही कुछ लोगों की कहानी ये रही:
सुब्रमण्यन चंद्रशेखर, एंग ली, इंद्रा नूई, विनोद धाम, रजत गुप्ता, सुंदर पिचाई, गुरबख़्श चाहल…ये कुछ और नाम हैं जो दुनिया के अलग-अलग कोनों से अमरीका पहुंचे और अपने साथ-साथ उसका सम्मान भी बढ़ाया.